Noida News : ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटका हुआ मिला एक युवक का शव, हत्या की आशंका

Sep 11, 2025 - 19:51
Noida News : ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटका हुआ मिला एक युवक का शव, हत्या की आशंका
Symbolic Image

Noida News : थाना फेस -2 क्षेत्र के सेक्टर 88 के ग्रीन बेल्ट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि आसपास लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 88 के ग्रीन बेल्ट में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति ने पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या किया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कर्म का पता चलेगा।