Noida News : बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में मारी टक्कर ,5 वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल

Jul 27, 2025 - 15:17
Noida News : बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में मारी टक्कर ,5 वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल
बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में मारी टक्कर ,5 वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 के पास देर रात को एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दिया। इस घटना में एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

Police Station Sector 20 Noida News : सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई गुल मोहम्मद, अपनी 5 वर्षीय बेटी आयत और साले राजा के साथ स्कूटी पर सवार होकर देर रात को सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में दवा लेने आए थे। दवा लेने के उपरांत ये लोग स्कूटी से वापस जा रहे थे। चाइल्ड पीजीआई के गेट नंबर -3 के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए इन्हे टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार इस घटना में उनका भाई तथा उनके भाई का साला गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भाई की 5 वर्षीय बेटी आयत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही।

Police Station Sector 20 Noida News : उन्होंने बताया कि आज सुबह को कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 20 पुलिस ने कार चालक यश शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी सेक्टर 37 उम्र 22 वर्ष तथा उसके साथ बैठे अभिषेक रावत पुत्र कुलदीप सिंह रावत निवासी सेक्टर 70 उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी एक जन्मदिन की पार्टी से भाग लेकर लौट रहे थे। पुलिस उनका मेडिकल परीक्षण करवा रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद यह पता चलेगा कि आरोपी शराब के नशे में तो नहीं थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि बीएमडब्ल्यू कार गगन नामक व्यक्ति की है। उसको यश शर्मा ने बेचने के लिए एक हफ्ते पूर्व उससे लिया था। उन्होंने बताया कि यश शर्मा कार सेल परचेज का काम करता है जबकि उसके पिता फार्मेसी का काम करते हैं।