Greater Noida News : स्कूटी सवार तीन बच्चों को ट्रक ने रौंदा, मौत

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार तीन बच्चों की की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 26 जुलाई की रात को तीन लड़के स्कूटी पर सवार होकर सादोपुर की झाल की तरफ जा रहे थे, तभी एयरफोर्स कैंप के गेट के सामने पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दिया। इस घटना में अनस पुत्र हसमुद्दीन उम्र 16 वर्ष, फैजान पुत्र अज्जू उम्र 22 वर्ष निवासी दादरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अर्श पुत्र नजमुद्दीन उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया। उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से आज सुबह को इस घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।