Noida News : व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशियों का करें चयन: नरेश कुच्छल

Apr 23, 2024 - 14:23
Noida News : व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशियों का करें चयन: नरेश कुच्छल
Naresh Kuchal

Noida News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने एक बयान जारी कर जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले के व्यापारियों से अपील की है कि वो आगामी 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोटिंग करें। साथ ही व्यापारी एक ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो उनकी समस्याओं का निस्तारण कर सके।

अपने बयान में नरेश कुच्छल ने कहा कि व्यापारी एक ऐसे प्रत्याशी चुनें, जो व्यापारी के हित में फैसले ले सके। जो अपने परिवार से ऊपर उठकर हर नागरिक के बारे में सोचे। जो क्षेत्र के विकास के लिए दमदार मुद्दे उठा सके। जो हर वर्ग के लोगों के साथ सीधा संपर्क साध सके। जो किसी की कठपुतली नहीं बने। जो शिक्षित हो, बेबाक हो, कर्मठ हो व निर्णायक हो।आज यही समय की मांग भी है।

 उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी जाति, धर्म, वर्ग, संगठन और पार्टी से ऊपर उठकर लोगों से सीधा संपर्क नहीं करे, क्षेत्र के विकास पर स्पष्ट घोषणा-पत्र नहीं दे, उसे वोट नहीं दें। उन्होंने बताया कि चुनाव में शिक्षित और सेवा की भावना रखने वाले उम्मीदवारों को ही वोट देना चाहिए। साथ ही प्रत्याशियों की सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि उनकी सेवा भावना भी देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें खुद जागरूक होने की जरूरत है कि हम जिन्हें वोट दें, वह सही उम्मीदवार हो।

Noida News : 

 नरेश कुच्छल ने बयान में यह भी कहा कि लोकतंत्र में वोट डालना हर वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है। इसलिए 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में होने जा रहे लोकसभा के चुनाव में प्रत्येक व्यापारी मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें जो कि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। प्रत्याशी को चुनने का माध्यम एक वोट ही है। इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। हमें भी उनका साथ देना है। हमें अपने वोट का इस्तेमाल बिना की किसी भय और लालच से करना है। किसी के पीछे लगकर नहीं। उन्होंने अपील की कि अपनी सूझ बूझ से अच्छे प्रत्याशी को वोट देने में व्यापारी सबसे आगे आएं।