Noida News : एनएमआरसी ने जारी किया मोबाइल एप, दिल्ली और नोएडा मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से होंगे बुक

Sep 11, 2025 - 22:31
Noida News : एनएमआरसी  ने जारी किया मोबाइल एप, दिल्ली और नोएडा मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से होंगे बुक
एनएमआरसी ने जारी किया मोबाइल एप, दिल्ली और नोएडा मेट्रो के टिकट एक ही ऐप से होंगे बुक

Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने मोबाइल एप "एनएमआरसी टिकट" के जरिए डीएमआरसी के क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा आज से शुरू की है। यह सुविधा डीएमआरसी के मोबाइल एप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है। 

Noida Metro News : एनएमआरसी के मीडिया प्रभारी निशा वाधवा ने बताया कि इस प्रकार यात्रियों के पास अब किसी भी मोबाइल एप प्रयोग करने पर विकल्प होगा, जिसके माध्यम से वे एनएमआरसी और डीएमआरसी दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह एप संबंधित डीएमआरसी या एनएमआरसी स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगा।

डीएमआरसी और एनएमआरसी नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यूआर कोड होंगे। इसके अलावा एप में टिकट की स्थिति यानी टिकट का इस्तेमाल हो चुका है या उसकी समय सीमा समाप्त हो गई है की जांच करने की सुविधा भी होगी। टिकट नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट/ कार्ड और यूपीआई के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एनएमआरसी मोबाइल ऐप को भी अधिक सुगमता के साथ नए रूप में लॉन्च किया गया है। साथ ही आज एनएमआरसी वेबसाइट का नया संस्करण भी लॉन्च किया गया है। वेबसाइट को जीआईजीडब्ल्यू के दिशा निर्देशों के अनुसार डिजाइन किया गया है।