Noida News : नोएडा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दस टीमाें के लिए खिलाड़ियों का स्क्वॉयड तैयार हो गया है। दस टीमों के लिए प्वाइंट के जरिए खिलाड़ियों की बोली लगी। इनमें कोलकाता टीम के लिए खरीदे गए मोहम्मद आजम की सबसे बड़ी बोली 95 लाख प्वाइंट्स की लगी है।
Noida News :
नोएडा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के अर्पित चतुर्वेदी ने बताया कि एक जून से शुरू होने से जा रहे नोएडा प्रीमियर लीग सीजन-2 का ऑक्शन समारोह रविवार को नोएडा बिज़नेस सुइट्स में संपन्न हुआ। इसमें दस कप्तानों ने 175 खिलाड़ियों के पूल में कुल 30 करोड़ पॉइंट्स खर्च करने के बाद 16-16 खिलाड़ी प्रत्येक टीम के लिए तैयार किए। आयोजन समिति के अनुराग सिंह ने बताया कि मोहम्मद आज़म के अलावा गोलू 80 लाख, निक 70 लाख, कपिल डैज़लर 70 लाख, राहुल यादव एवं रैना की 65-65 लाख प्वाइंट्स की सबसे बड़ी बोलियां लगीं। अगले शनिवार टूर्नामेंट का उद्घाटन मुक़ाबला कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 30 जून को होगा। सेमीफाइल व फाइनल मुकाबले डे-नाइट व सभी मैच वीकेंड मे खेले जाएंगे। सभी मैचों को पवेलियन प्ले डॉट कॉम पर लाइव देखा जा सकेगा। पिछली बार 10 हजार लोगों ने लाइव मुकाबले देखे थे।