Noida News : मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट यूपी के सभी कमिश्नरेट में अव्वल

Noida News : उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। माह अगस्त में प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में गौतमबुद्ध नगर को ए श्रेणी की रैंकिंग प्राप्त हुई है। वही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
Police Commissioner Gautam Buddh Nagar : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों द्वारा की गई कार्यवाहियों से संबंधित 52 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इनमें 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आईजीआरएस/जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आंकलन, गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 संबंधित वाद, महिला के प्रति अपराध के खिलाफ कार्यवाही, अनुसूचित जाति और जनजाति के कुल अपराध, पुरस्कार घोषित के विरुद्ध की गई कार्यवाही, गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, गिरफ्तारी/आत्मसमर्पण, चालान, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत-सीसीटीएनएस, कार्यक्रम/प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विरोध/हड़ताल, साक्षी का विवरण संबंध में अभियान चलाकर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने के कारण ए श्रेणी की रैंकिंग प्राप्त हुई है। पुलिस आयुक्त का कहना है कि पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित, पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करना जारी रहेगा।