Greater Noida News : डिलीवरी बॉय की हत्या में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय की 5 सितंबर को गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इस घटना में आरोपित कुछ अन्य लोगों के बारे में पुलिस जांच कर रही है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक -तीन क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में किराए के मकान में रहने वाले डिलीवरी बॉय जितेंद्र और मुबारक के बीच खाना मंगवाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि मुबारक ने जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी, तथा मौके से भाग गया था। इस मामले में मृतक के भाई ने थाना ईकोटेक -3 में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने मुबारक पुत्र सज्जन खान निवासी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक -3 में इस मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में जनपद अलीगढ़ के बिसारा निवासी रवि कुमार का आरोप है कि उसका छोटा भाई जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करता था। वह हल्दौनी गांव में उस्मान फार्म हाउस के पास गली नंबर एक में रह रहा था। उसने घटना से पहली रात में बात की थी। वो काफी डरा हुआ था। वो बार-बार धमकी की बात कर रहा था। 5 सितंबर की सुबह 5 बजे मकबूल अहमद का फोन आया और बताया कि जितेंद्र मरा हुआ पड़ा है। आरोप है कि गांव के ही धमेंद्र ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रंजिश में गला दबाकर हत्या कर दी। वर्ष 2020 में भी उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा अलीगढ़ के थाना गभाना में दर्ज है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अलीगढ़ के बिसारा निवासी मुबारक, जितेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र और राजेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

