Noida News : सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को नाग ने डसा, हालत गंभीर

Oct 13, 2025 - 14:01
Noida News : सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को  नाग ने डसा, हालत गंभीर
File Photo : Supertech Capetown Society

Noida Newsथाना सेक्टर -113  क्षेत्र के सेक्टर 74 मे स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में रहने तैनात एक 53 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड को बीती रात  को जहरीले नाग ने डस लिया। अत्यंत गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Police Station Sector 113 Noida Newsथाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में रहने वाले अरविंद चौहान पुत्र देवेंद्र चौहान उम्र 53 वर्ष को बीती रात को अज्ञात नाग ने डस लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत नाजुक बने हुई है।

 

SHO Police Station Sector 113 Noida : थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।