Greater Noida News : बिजली की तार छुने से चलते हुए ट्रक में फैला करंट, आग लगने से चालक और सहायक झुलसे,हेल्पर की मौत

Sep 3, 2025 - 21:17
Greater Noida News : बिजली की तार छुने से चलते हुए ट्रक में फैला करंट, आग लगने से चालक और  सहायक झुलसे,हेल्पर की मौत
बिजली की तार छुने से चलते हुए ट्रक में फैला करंट, आग लगने से चालक और सहायक झुलसे,हेल्पर की मौत

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास एक चलती ट्रक में ऊपर से गुजर रही तार छू गई। इस घटना के चलते ट्रक में करंट उतर गया तथा ट्रक में आग लग गई। ट्रक में मौजूद ड्राइवर और सहायक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सहायक को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3 सितंबर की शाम को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी स्कूल के पास से गुजर रहे एक ट्रक नीचे लटके बिजली की तार से छू गया, जिसकी वजह से ट्रक के अंदर करंट फैल गया और ट्रक में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर आग को बुझाया तथा ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर यतीन पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी चंदौसी जनपद अलीगढ़ व सहायक मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी छिजारसी गांव सेक्टर 63 नोएडा को गंभीर हालत में ट्रक से निकाल कर उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर करंट से झुलसने के चलते डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया, तथा ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों में आग को पूरी तरह से बूझा दिया है। ट्रक को पुलिस ने रास्ते से हटाकर दूसरी जगह पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।