Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बीती रात को दो कैंटर आपस में टकरा गए। इस घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों में आग लग गई। जिसकी वजह से उनमे भरा सामान और वाहन जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कबाड्डी के गोदाम में बीती रात को भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Greater Noida News :
लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, कबाड़े के दुकान में भी लगी आग
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे पर बीती रात को दो वाहन आपस में टकरा गए। एक वाहन में दुर्घटना की वजह से आग लग गई। देखते-देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि एक वाहन में 6 पुरानी गाड़ियां भरी थी, जबकि दूसरे वाहन में फाइबर और लकड़ी की मूर्तियां रखी थी। उनमें रखा सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर काफी देर तक अपरा- तफरी का माहौल रहा। सीएफओ ने बताया कि सेक्टर 128 में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बीती रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।