Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एटीएम मशीन पर पैसा निकालने वाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनका कार्ड हासिल कर उनके खाते से पैसा निकालने और पर्स आदि चोरी करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, नगदी आदि बरामद किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर बरौला चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने शकील नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से दो दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड,500 रूपए नगद, फर्जी आधार कार्ड आदि मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह एटीएम मशीन पर पैसा निकालने वाले लोगों को मदद के बहाने अपने जाल में फसता है, तथा उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाल लेता है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने अमित मौर्य नामक एक व्यक्ति का पर्स उस समय चोरी कर लिया था जब वह एटीएम मशीन पर पैसा निकालने आया था। अमित से चोरी किया गया पर्स और नगदी आदि बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।