Noida News: सड़क हादसे में पेपर विक्रेता की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में आज सुबह को हुए एक सड़क हादसे में एक पेपर विक्रेता की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि माया राम पुत्र आसाराम यादव उम्र 55 वर्ष निवासी अनिल बिहार खोड़ा कॉलोनी पेपर बांटने का काम करते थे। रविवार सुबह को वह पेपर लेकर बांटने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर 57 के पास पहुंचे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए उनके भाई पवन और भतीजे रामकिशोर ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

