Noida News : एमिटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फ्लेम 2024 का शुभारंभ

Aug 1, 2024 - 18:50
Aug 1, 2024 - 18:51
Noida News : एमिटी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फ्लेम 2024 का शुभारंभ

Noida News : सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के भविष्य के शिक्षण पहलू नामक विषय पर चतुर्थ द्विवार्षिक अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन फ्लेम 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ डीआरडीओ के स्ट्रैटजिक सिस्टम्स के प्रोग्राम डायरेक्टर डा. मणिकवासगम एम, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चैहान, डीआरडीओ की डायरेक्टोरेट ऑफ फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की निदेशक डा. एन रंजना, एमिटी कैपिटल वेंचरस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चैहान, आईआईटी कानपुर के डा. के मुरलीधर, एमिटी विवि. की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा. डब्लू सेल्वामूर्ती तथा एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डा. मनोज पांडेय द्वारा किया गया।

Noida News : 

सम्मेलन में संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चैहान ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है और यह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नंबर एक बनने का प्रयास कर रही है। अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के अतिथियों द्वारा फ्लेम 2024 की कॉन्फ्रेंस कार्यवाही पुस्तक को विमोचन किया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान मद्रास के आईआईटी के प्रो. (डॉ.) के. श्रीनिवास रेड्डी, यूनिवर्सिटी ऑफ टारपाका चिली के प्रो. (डॉ.) एडगर एस्टुपिनन, यूटीईएम मलेशिया के प्रो. (डॉ.) शिवराव सुब्रमण्यन, आईआईटी रुड़की के प्रो. (डॉ.) अंदलीब तारिक, कैपजेमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज बेंगलुरु के डॉ. रितुपर्णा दत्ता, आईआईटी मद्रास के प्रो. (डॉ.) पल्लब सिन्हा महापात्रा और एनआईटी कुरुक्षेत्र के डॉ. विकास कुमार द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इसके अलावा छात्रों द्वारा तकनीकी पोस्टर भी प्रस्तुत किए जाएंगे।