Noida News : सीरीज में लूट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Jun 11, 2024 - 12:01
Noida News : सीरीज में लूट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है। ये बदमाश किराए पर कमरा लेकर रहते हैं, तथा सीरीज में लूट करने के बाद अपने पैतृक गांव चले जाते हैं।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज सुबह को सेक्टर 82 कट के पास से देवराज भाटी तथा सचिन नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये बदमाश अपने पैतृक गांव से निकलकर गाजियाबाद में मकान लेकर रहते थे। वहां से ये लोग मोटरसाइकिल से नोएडा आते थे, तथा सीरीज में लूट करने के बाद किराए का मकान खाली करके कहीं और चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।