Noida News: अज्ञात शवो को रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर चालू

Noida News : अज्ञात शवो को रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर में के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पुराने डीप फ्रीजर को ठीक कर यहां चार शवों के रखने की व्यवस्था की है। हालांकि गौतम बुध नगर में रोजाना मिलने वाले अज्ञात शवो की संख्या को देखते हुए यहा 20 शवों को रखने की क्षमता विकसित किए जाने की आवश्यकता है।
Noida News:
पिछले दिनों शवों की बदहाली और खुले में फर्श पर पड़े होने का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद यहां डीप फ्रीजर लगाए जाने की कवायद शुरू हुई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि एक डीप फ्रीजर को ठीक करा दिया गया है। इससे चार शव रखे जा सकते है। इससे पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों को जरूरत होने पर कुछ समय के लिए रखा जा सकेगा। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी 6 शवों को रखने की व्यवस्था है। यह सुविधा आकस्मिक जरूरत और जिला अस्पताल में मृत हुए मरीजों के शव रखने के लिए तैयार की गई है।
पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी अधिकारी डॉ. जैस लाल ने बताया कि सीएसआर के माध्यम से नए डीप फ्रीजर खरीदने का प्रयास चल रहा है। इसके अलावा शासन से भी इस काम के लिए बजट मांगा गया है।उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।