Noida Metro : अगस्त माह तक चालू हो सकता है स्काईवॉक, हजारों यात्रियों को होगा फायदा

Jun 11, 2024 - 12:09
Noida Metro : अगस्त माह तक चालू हो सकता है स्काईवॉक, हजारों यात्रियों को होगा फायदा
Noida Metro

Noida News : नोएडा के सेक्टर 51 पर एक्वा लाइन से ब्लू लाइन के बीच यात्रियों को आवाजाही में आ रही मुश्किलें जल्द खत्म होने के आसार हैं। यहां बन रहे स्काई-वॉक पर ट्रैवलेटर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसका फायदा यह होगा कि स्वचालित ट्रैवलेटर के जरिए बिना किसी परेशानी के सामान सहित यात्री ब्लू लाइन मेट्रो से उतरकर एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे। 

स्काई-वॉक बनाने का काम कर रही एजेंसी के साइट पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि सिविल और स्ट्रक्चर का काम कमोबेश पूरा हो गया है। ऐसे में अब ट्रेवलेटर लगाने का काम शुरू किया गया है। आने और जाने के लिए अलग-अलग ट्रैवलेटर लगाए जा रहे हैं। इससे आवाजाही में सुविधा रहेगी। करीब एक महीने में यह काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद स्काई-वॉक को यात्रियों की सुविधा के लिए खोलने से पहले बाकी बचे हुए काम जैसे शेड, एयरकंडीशनिंग सिस्टम, लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब एक महीने का समय इस काम में भी लगेगा। ऐसे में संभावना है कि करीब दो महीने में यात्रियों के उपयोग के लिए इस स्काई-वॉक को खोल दिया जाए।

Noida News : 

अभी यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों से नीचे उतरकर सेक्टर-52 और सेक्टर-51 के बीच पैदल ही करीब 800 मीटर जाना पड़ता है। सामान साथ में होने पर सबसे अधिक असुविधा यात्रियों होती है। यहां यात्रियों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा नोएडा मेट्रो ने चलाया हैं, लेकिन यात्रियों की अधिक संख्या देखते हुए यह नाकाफी है।

स्काई-वॉक बनाने का प्रोजेक्ट देरी से पूरा हो रहा है। इसके लिए पहले 31 मार्च की डेडलाइन तय की गई थी। इसे बनते हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है। अभी इसे 15 अगस्त तक पूरा करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। इसके बनने से एक्वा और ब्लू लाइन के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। स्काई-वॉक की लंबाई करीब 420 मीटर है। इसे बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।