Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखण्ड योजना में 361 लोगों के भाग्य चमके 

Oct 11, 2024 - 11:37
Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखण्ड योजना में 361 लोगों के भाग्य चमके 
google image
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाने का सपना संजोए बैठे पौने दो लाख लोगों के भाग्य का फैसला बृहस्पतिवार को हो गया। 361 आवासीय भूखंडों के लिए करीब सात घंटे तक ड्रा चलता रहा। सफलता पाने वालों के चेहरे जहां खुशी से चमक उठे वहीं कई लोग निराश होकर लौट गए। ड्रा की शुचिता बनाए रखने के लिए इसे अनवरत जारी रखा गया और पूरे समय तक यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से लाइव दिखाया गया। बड़ी संख्या में लोग सुबह से एक्सपो मार्ट मे जमे रहे और बारीकी से ड्रा के हर पहलू की जांच करते रहे।
Greater Noida News :
नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में सुबह करीब 10 बजे ड्रा की औपचारिक घोषणा शुरू की गई। स्कूल के बच्चों के हाथों पर्ची निकलवाने का क्रम शुरू हुआ तो शाम करीब पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान आरक्षण की पर्चियों पर भी स्कूली बच्चों के नन्हें हाथों ने फैसला किया। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 1,87577 आवेदकों की पर्ची पर फैसला हुआ। इसमें केवल एक मुश्त भुगतान का विकल्प भरने वाले आवेदकों को ड्रा में शामिल होने का मौका दिया गया। ड्रा की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के तीन सेवानिवृत्त जजों के पैनल को आमंत्रित किया गया था। हर ड्रा से पहले पब्लिक के पांच लोगों से औचक पर्ची की जांच तक कराई गई। पर्चियों को बॉक्स में डालने से लेकर ड्रा तक की व्यवस्था को बेहद गंभीरता से अंजाम तक पहुंचाया गया।
 राउंड बॉक्स में हजारों पर्ची डलने के बाद कुछ ही लोगों का भाग्य चमक पाया। हजारों लोगों का भाग्य बॉक्स में पर्ची के जरिये चिपका रह गया। हालांकि बच्चों के पर्ची निकालने की व्यवस्था के चलते बॉक्स के हर हिस्से तक न्याय नहीं हो पाया। बच्चों के जरिए ड्रा के चलते ज्यादातर पर्चियां ऊपरी हिस्से से बाहर निकल पाईं।300 मीटर के भूखंडों के ड्रा से पहले पर्ची की जांच के लिए आम लोगों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान युवक ने वहां हंगामा कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे भीड़ से अलग कर मामला शांत कराया। इसके बाद से वहां मौजूद लोगों की सहमति से बिना जांच के ही ड्रा की प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
ड्रा में भूखंड पा चुके भाग्यवानों तक प्राधिकरण एक सप्ताह में आवंटन पत्र डाक के जरिए उनके दर्ज कराए गए पते पर भेजेगा। इसमें दो महीने में बाकी धनराशि जमा कराने की मोहलत दी जाएगी। 61वें दिन से जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकरण जल्द ही भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरी कराने की तैयारी में जुटेगा। जिन लोगों का भूखंड नहीं निकल पाया है, उन्हें तीन कार्यदिवस में जमा की गई 10 फीसदी रकम खाते में वापस भेजी जाएगी।