Noida News : जाम की समस्या दूर करने के लिए नोएडा में बनेगा माॅडल रोड

Oct 11, 2024 - 11:33
Noida News : जाम की समस्या दूर करने के लिए नोएडा में बनेगा माॅडल रोड
google image
Noida News : नेशनल हाईवे-9 पर  मॉडल टाउन से नोएडा के सेक्टर-62  मामूरा गांव तक मॉडल रोड बनाया जाएगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल योजना बना रहा है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह उपाय किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण में दो बार प्रजेंटेशन दिया जा चुका है। नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की टीम एक बार सर्वे भी कर चुकी है। एनएच-9 से उतरने वाले ट्रैफिक को नोएडा में प्रवेश करते ही बॉटल नेक का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आगे जाकर ट्रैफिक का पहिया थम जाता है। पीछे वाहनों की लाइन लग जाती है। कई बार मेरठ एक्सप्रेसवे तक जाम लग जाता है।
Noida News : 
अमूमन  देखा जाता है कि इस प्वांइट पर ऑटो और टैक्सी चालक बेतरतीब खड़े रहते हैं, जो जाम की वजह बनते हैं। ऐसे में इनके लिए प्राधिकरण एक स्टैंड बनाएगा। ये सभी ऑटो या टैक्सी उसी स्टैंड पर खड़े रहेंगे और अपनी बारी का इंतजार करते रहेंगे।एनएच-9 और सेक्टर-62-63 को जोड़ने वाली सड़क पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने की योजना है। हालांकि एफओबी के लोकेशन पर अभी भी संशय है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एक बार फिर से लोकेशन पर जाकर देखा जाएगा। इस पर एलीवेटर भी होगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
इस सड़क पर पैदल यात्रियों के लिए अलग से लेन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। यहां अलग से सौंदर्यीकरण का काम भी होगा। सड़क के चौड़ीकरण के लिए मॉडल टाउन गोलचक्कर को छोटा करने की योजना है। सार्वजनिक शौचालय को दूसरी तरह शिफ्ट किया जा सकता है। साथ ही पुलिस के बैठने के लिए जो व्यवस्था बनाई गई है उसकी भी शिफ्टिंग होगी। सेक्टर-62 में बनी सोसाइटियों के सामने भी सर्विस रोड और फुटपाथ की चौड़ाई कम करते हुए सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि एनएच-9 से मामूरा तक मॉडल रोड बनाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके लिए प्रजेंटेशन किया गया। कुछ बिंदुओं पर काम चल रहा है। जल्द ही योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।