Noida News : विभिन्न सड़क हादसे मे तीन की मौत

May 3, 2024 - 19:16
Noida News :  विभिन्न सड़क हादसे मे तीन की मौत
Symbolic image

Noida News : विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में आयुष पुत्र नरेश उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई है। वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डेल्टा -1 सेक्टर के पास डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सुभाष पुत्र सोमपाल निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 56 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शुभम नामक युवक की मौत हो गई है।