Noida News : तीसरी आंख में कैद हुआ वाहन चोर गिरफ्तार, आठ दो पहिया वाहन बरामद

Nov 26, 2024 - 12:01
Noida News : तीसरी आंख में कैद हुआ वाहन चोर गिरफ्तार, आठ दो पहिया वाहन बरामद
Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के आठ दो पहिया वाहन बरामद किया है। इस बदमाश ने एनसीआर में वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। यह बदमाश एक व्यक्ति के घर से मोटरसाइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। उसके बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की है।
Noida News :
 थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि परथला चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर शातिर वाहन चोर अनुज कुमार शर्मा निवासी परथला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी निशानदेही पर एनसीआर के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 6 मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने वाहन चोरी की कई बारदातें करनी स्वीकार की है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी ने 26 नवंबर को परथला में रहने वाले देवेंद्र यादव के घर से मोटरसाइकिल चोरी की थी। चोरी करके जाते हुए यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस ने गहन छानबीन के दौरान यह पता लगाया कि चोर का नाम अनुज कुमार शर्मा है तथा उसकी गिरफ्तारी की गई।