Noida News : गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे। स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने छात्रों को ऑनलाइन क्लास दी। नोएडा के जिलाधिकारी ने खराब वायु गुणवत्ता के कारण फिजिकल क्लासेज को मंगलवार तक बंद रखने का फैसला लिया है।
Noida News :
डीएम के आदेश पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल मंगलवार को भी बंद रहें। बच्चों की कक्षाएं आनलाइन संचालित हुई। बीते एक सप्ताह से लगातार शहर में प्रदूषण का स्तर गंभीर और बहुत खराब स्थिति में दर्ज हो रहा है। मंगलवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 267 और ग्रेटर नोएडा का 262 दर्ज हुई। वही दिल्ली की 376, गाजियाबाद की 275, फरीदाबाद की 321, गुरुग्राम की 324, बहादुरगढ़ के 344 दर्ज हुई। प्रदूषण का स्तर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है।
नोएडा में एक्यूआई में 35 अंक की बढ़ोतरी
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार देर रात एक नया आदेश जारी किया है। एनसीआर के स्कूलों को लेकर ग्रेप के कुछ नियमों में भी बदलाव किए हैं। इसमें कहा गया है कि एनसीआर में सभी स्कूल प्रदूषण के दिनों में हाइब्रिड मोड पर चलाए जाएं। यानी प्रदूषण के दिनों में ऑनलाइन और फिजिकल क्लास दोनों ही मोड पर स्कूल चलेंगे। इसका मतलब है कि अगर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, तो वो भेज सकते हैं या फिर अगर अभिभावक नहीं चाहते कि बच्चों को स्कूल भेजें, तो वो ऑनलाइन मोड में क्लास ले सकते हैं। ये राज्य सरकारों और अभिभावकों पर निर्भर करेगा।
सीएक्यूएम का आदेश एनसीआर में भी लागू
सीएक्यूएम का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह आदेश दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए अनिवार्य है। शेष जिलों के लिए संबंधित राज्य सरकारों को विचार करने के लिए कहा गया है।