Noida News : एलिवेटेड रोड मरम्मत के लिए बंद होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी
Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा मरम्मत के लिए एक तरफ से बंद किए गए एलिवेटेड रोड का असर आज सुबह को देखने को मिला। इसका असर सेक्टर-18 समेत आसपास के रास्तों पर पड़ा। सोमवार शाम को भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी। आज सुबह डीएनडी लूप रोड से लेकर दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-18 अंडरपास तक वाहनों की कतार लग गई। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिककर्मी और मार्शल तैनात किए गए। इसके बाद भी स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब 11 बजे के बाद वाहनों का दबाव कम होने के बाद यातायात सामान्य हो सका।
Noida News :
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक एलिवेटेड रोड को मरम्मत के लिए रविवार शाम को बंद कर दिया है। इसका असर मंगलवार को व्यस्त समय में दिखा। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और कालिंदी कुंज की तरफ से एलिवेटेड रोड की तरफ आने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-37 की तरफ डायवर्ट करने से सेक्टर-18 अंडरपास समेत सेक्टर-37 चौराहा, शशि चौक, सिटी सेंटर, मोरना, होशियारपुर और सेक्टर-52 के पास जाम की स्थिति बन गई। वाहन चालक शहर के मुख्य सड़कों के अलावा, सेक्टर-18, 27, 19, 21, 25, 12-22, महामाया फ्लाईओवर, डीएलएफ मॉल, डीएम चौराहा, अट्टापीर, स्टेडियम चौराहा समेत अन्य रास्तों पर जाम से जूझते नजर आए। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सेक्टर-18 से 61 की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे से भेजा गया। सेक्टर-31-25 चौराहे के पास वाहनों को सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप से एलिवेटेड रोड पर चढ़ाकर सेक्टर-61 की ओर रवाना किया गया। वहीं सेक्टर-60 से 18 की तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहा। जिसके कारण इस पर वाहन चालक फर्राटा भरते दिखे।
सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए 3 दिन पहले ही ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग सुझाया था। इसके अलावा एलिवेटेड रोड के नीचे एमपी टू मार्ग से वाहनों को सेक्टर-60, 62 तरफ आगे निकाला गया। स्थिति संभालने के लिए खुद डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। इसके अलावा एसीपी नोएडा राजीव कुमार, टीआई शैलेंद्र सिंह और डीसीपी अनिल कुमार सिंह अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक को सुगम बनाने में जुटे रहे।
ट्रैफिक पुलिस ने एलिवेटेड रोड के ट्रैफिक को एमपी टू रोड पर डायवर्ट करने के बाद इसी रास्ते पर बने तीन यूटर्न को बंद करा दिया। जिससे यूटर्न से निकलने वाले वाहनों के कारण जाम की समस्या पैदा नहीं हो सके। इसके अलावा सेक्टर-25 से निठारी होकर सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले यूटर्न को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। इससे रास्ते पर यातायात सुगम करने में मदद मिली।
यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कुछ प्रमुख चौराहों पर सिग्नल के समय में भी बदलाव कर दिया है। सेक्टर-31-25 चौराहा, सेक्टर-18 से 61 और सेक्टर-39 से मोदी मॉल चौराहा और सेक्टर-24 एनटीपीसी की तरफ जाने वाले मार्ग पर हरी बत्ती का समय 99 सेकंड और लाल बत्ती का समय 20 सेकंड कर दिया गया है। पहले 50 सेकंड तक हरी बत्ती रहती थी। इस बाबत पूछने पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली लिंक रोड से लेकर सेक्टर-37, सेक्टर-18 समेत तमाम स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया जा रहा है। मार्शल और ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यस्ततम समय में वाहनों की रफ्तार धीमी नहीं हो इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया कि वे संयम बरते तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।