Greater Noida News : सोफा बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, तीन लोगों की जलकर मौत

Nov 26, 2024 - 11:57
Greater Noida News : सोफा बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, तीन लोगों की जलकर मौत
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के साइडरम- 4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में आज सुबह को आग लग गई। इस घटना में कंपनी बुरी तरह से जल गई, जबकि वहां काम करने वाले तीन लोग आग में झुलस गए। उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के साइट- 4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में आज सुबह को अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने 1 घंटे की मस्कट के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां पर तीन लोग मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि मृतको के नाम गुलफाम पुत्र पप्पू निवासी जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष ,मजहर आलम पुत्र जाहिद निवासी जनपद कटिहार बिहार उमर 29 वर्ष, तथा दिलशाद निवासी  बिहार उम्र 24 वर्ष पता चला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि यह फैक्ट्री कोरोना कल से बंद थी। फैक्ट्री के मालिक ने मृतक को एक कोने में सोफा रिपेयरिंग के लिए जगह दे रखी थी। आज सुबह को ये लोग वहां पर चाय बनाने के लिए गैस का चूल्हा जला रहे थे, तभी आग लगी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।