Noida News : ऑपरेशन प्रहार के तहत 300 अपराधियों के यहां हुई छापेमारी
Noida News : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन प्रहार के तहत लूटपाट और महिला संबंधित अपराध करने वाले करीब 300 अपराधियों के यहां छापेमारी कर उनका सत्यापन किया। 25 टीमें बनाकर 250 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में लगे हुए थे। पुलिस ने 40 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Noida News:
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 2 दिन पूर्व नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, तथा दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत नोएडा पुलिस ने लूटपाट करने वाले और महिला संबंधित अपराधों को कारित करने वाले करीब 300 अपराधियों के यहां सघन तलाशी ली। उनका सत्यापन किया तथा 40 अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 250 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। 25 टीमें में बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। उनके अनुसार विभिन्न प्रकार के संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।