Noida News : बैंकिंग सर्विस सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से 44.35 लाख रुपए की ठगी

Jul 31, 2024 - 10:00
Noida News : बैंकिंग सर्विस सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से 44.35 लाख रुपए की ठगी
Google image

Noida News : नोएडा में स्थित बैंकिंग सर्विस सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के वॉलेट से फरीदाबाद के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके पांच रिटेलर ने 44.35 रुपये निकाल लिया । इस मामले में कंपनी के निदेशक की तरफ से थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। 

Noida News : 

सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि कंपनी के निदेशक अरविंद कुमार मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फरीदाबाद इंद्रा काम्पलेक्स के नवीन सिंह ने छह मार्च 2024 को कंपनी की डिस्ट्रब्यूटरशिप ली थी। नवीन का फरीदाबाद में ही फ्यूचर गैजेट के नाम से इलेक्ट्रानिक्स का शोरूम है। उसने अपने से पांच रिटेलर नितेश कुमार, शेर सिंह, विकास शुक्ला, मनीष कुमार, नवीन कुमार को जोड़ा था। आरोप है कि सभी ने इंटरनेट संसाधनों का दुरुपयोग किया और ऑनलाइन माध्यम से 44.35 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। ऐसा पूरी योजना के तहत किया गया। सभी ने यह धनराशि लोगों से कंपनी को प्राप्त कराई थी। कंपनी ने धनराशि इनके वालेट में दी थी। सभी ने मिलकर अन्य खातों में पूरी धनराशि की निकासी कर ली। कंपनी ने जब आंतरिक जांच की तब धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इस बारे में जब आरोपियों से पूछा गया तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनकी कंपनी आरबीआई के अंतर्गत बैंकिंग सर्विस प्वाइंट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में घरेलू मनी ट्रांसफर, डीएमटी, एईपीएस, एमएटीएम, बीबीपीएस व रिचार्ज आदि सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी बाजार में रेमिटपे के नाम से काम कर रही है। कई अन्य लोगों के भी धोखाधड़ी में शामिल होने की बात कही जा रही है।