Dadri News : दादरी के उप जिलाधिकारी श्रीमती अनुज नेहरा ने बीती रात को नोएडा के विभिन्न जगहों पर कड़ाके की ठंड में सड़क पर सो रहे लोगों को गर्म कपड़े वितरित किया, तथा उन्हें वहां से लेजाकर रेन बसेरा में छोड़ा।
Dadri News :
दादरी के एसडीएम श्रीमती अनुज नेहरा ने बताया कि यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई लोग सर्दी में डिवाइडर, पटरी और सड़कों पर सो रहे थे। उन्होंने रात मे अपनी टीम के साथ शहर का भ्रमण किया, तथा नोएडा के सेक्टर 18, 16 सहित विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे सो रहे रिक्शा चालको, गरीब लोगों और बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े दिए। उन्हें वहां से समझा कर रेन बसेरा तक छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि लोगों को समझाया गया कि वे जिला प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में जाकर सोए। सड़क पर सोने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है।