Dadri News : कोलकाता से मांस से भरा ट्रक दादरी पहुंचा, पुलिा जांच में जुटी

Nov 11, 2024 - 11:02
Dadri News : कोलकाता से मांस से भरा ट्रक दादरी पहुंचा, पुलिा जांच में जुटी
Google Image


Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ट्रक में कुछ लोग कोलकाता से मांस भर के ला रहे थे। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि ट्रक में गौ-मांस भरा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadrii News :


 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सुमित पुत्र गजेंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीवों की सेवा व रक्षा के लिए कार्य करता है। उसके अनुसार उसे सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस भरकर कोलकाता से दादरी स्थित एक कोल्ड स्टोर में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचा तो पता चला कि ट्रक में मांस भरा हुआ है। ट्रक के चालक ने उन्हें बताया कि वह पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे हैं, तथा दादरी स्थित एक कोल्ड स्टोर में लेकर जा रहा हैं। उनके अनुसार कागजात मांगने पर वह ई-बिल के अलावा कुछ भी नहीं दिखा पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।