Noida News : विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला कराने के नाम पर 13 छात्रों से 29 लाख की हेरा-फेरी

Dec 22, 2024 - 21:32
Noida News : विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला कराने के नाम पर 13 छात्रों से 29 लाख की हेरा-फेरी
Noida News : कंपनी से छात्रों का डाटा लेने के बाद उन्हें विदेशी कॉलेजों में जल्दी एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी ऐक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोप है कि नामजद आरोपी ने 13 छात्रों के साथ करीब 29 लाख रुपये की ठगी की है। 
पुलिस को दी शिकायत में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि राज भाटिया ने बताया कि उनकी कंपनी में 2022 में विशाल शर्मा नौकरी करने आया। उसके पास कंपनी के छात्रों का डाटा रहता था। उसके पास जो डाटा रहता था, उसमें उन छात्रों की जानकारी होती थी जो आगे की शिक्षा के लिए विदेशों में स्थित विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ाई करने के इच्छुक होते थे। आरोप है कि विशाल ने कंपनी का डाटा लेकर नौ छात्रों से बात की और उनको जल्द ही विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन दिलाने के कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके लिए छात्रों से अतिरिक्त फीस की भी मांग की गई। अतिरिक्त फीस के तौर पर नौ छात्रों ने करीब 11 लाख रुपये विशाल को दे भी दिए। छात्रों का जब दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने कंपनी प्रबंधन से इसकी शिकायत की। कंपनी ने अपने स्तर से जब जांच की तो विशाल के कारनामों के बारे में पता लगा। इसी दौरान यह भी पता चला कि विशाल पूर्व में भी चार छात्रों के साथ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है।
 शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पूर्व में स्थानीय थाने की पुलिस से की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। नामजद आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।