Noida News : मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण, बैटरी और बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर और तेल चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, हाइड्रोलिक कट्टर, 12 हजार रुपए नगद पुलिस ने बरामद किया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बीती रात को जाकिर उर्फ बौना पुत्र रफीक, दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र चांद मोहम्मद, शादाब पुत्र आजाद, मोनू उर्फ मनी पुत्र शीशपाल तथा फुरकान उर्फ काला पुत्र सलीम को अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक देसी तमंचा, कारतूस, तीन चाकू, एक हाइड्रोलिक कटर और 12 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग मोबाइल फोन के टावर से बैटरी और कीमती उपकरण चोरी करते हैं। इन बदमाशों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तांबे की कोल तथा तेल भी चोरी कर किया था।
इन बदमाशों ने मोबाइल फोन के टावर से आरआरयू , बैटरी तथा बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर और तेल चोरी करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाशों में जाकिर के ऊपर पूर्व में 16, दिलशाद के ऊपर आठ, शादाब के ऊपर 13, मोनू के ऊपर पांच ,और फुरकान के ऊपर 8 मुकदमे दर्ज हैं।