Greater Noida News : 13 वर्षीय किशोर 18 वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे गिरा, मौत

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर शनिवार की देर रात को 18 वीं मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीन आर्च सोसाइटी में रहने वाले प्रद्युम्न 13 वर्ष अपने 18 वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर बाहर का नजारा देख रहा था, इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया तथा वह नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में नवीन भगोत्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा प्रदुमन जब गिरा तो सोसाइटी में चीख- पुकार मच गई। निवासियों और गार्ड्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब किशोर के परिजनों की घटना के बारे में जानकारी हुई। आसपास के लोगों के अनुसार किशोर शांत स्वभाव का था। निवासियों का कहना है की बालकनी की रैली की ऊंचाई कम है। इस वजह से यह घटना हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृश्य हादसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।