Greater Noida news :   ग्रामीण ने दिया चौकी पर धरना

Apr 29, 2024 - 11:27
Greater Noida news :   ग्रामीण ने दिया चौकी पर धरना
ग्रामीण ने दिया चौकी पर धरना
Greater Noida news : थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव स्थित एक बीयर की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन के खिलाफ अनियमितता पाई गई थी। आबकारी विभाग द्वारा दुकान को सीज कर दिया गया था, तथा सेल्समैन को पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया था। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Greater Noida news :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया बूझकर वापस भेज दिया है। इस मामले में आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है।