Noida News : रिटायर्ड उप निरीक्षक होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालात मे गिरे, मौत

Oct 28, 2024 - 09:49
Noida News : रिटायर्ड उप निरीक्षक होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालात मे गिरे, मौत
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित एक होटल में ठहरे उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News :

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद भदोही के गांव बनकट ओपेरा निवासी जसवंत यादव यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक दे। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद वे ग्राम प्रधान बने। उन्होंने बताया कि 28 नंबर को उनके बेटे की गांव में शादी है। वे शादी की तैयारी में लगे हुए थे। उन्होंने कुछ दिन पहले एक स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। स्कॉर्पियो कार को मॉडिफाई कराने के लिए वह अपने भतीजे अभिनव व जयप्रकाश के साथ नोएडा आए थे। तीनों शनिवार को सेक्टर 56 स्थित होटल सिल्वर इन में ठहरे। रविवार तड़के रिटायर्ड उपनिरीक्षक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टी पहुंची। घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह घटना होटल की बालकनी से असंतुलित होकर नीचे गिरने से हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।