Noida News : सिविल सेवा प्री-परीक्षा 2025 की तैयारियों की हुई समीक्षा, 25 मई को 44 केंद्रों पर पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी

Noida News : सिविल सेवा प्री-परीक्षा (UPSC CSE) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली में सामान्य अध्ययन (पेपर 1) और दूसरी पाली में सीएसएटी (पेपर 2) की परीक्षा होगी।
सिविल सेवा प्री-परीक्षा 2025 को जनपद गौतमबुद्व नगर में सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। यह परीक्षा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां संघ लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप परीक्षा से पूर्व कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे है या नहीं।
डीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की विशेष जांच की जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी उन्हें भीतर न ले जा सके और परीक्षा नकल विहीन हो। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नामित अधिकारी हरियल ने अधिकारियों को आयोग के मानकों के अनुरूप परीक्षा संचालन की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डीसीपी वर्णिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।