Noida News : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

Aug 20, 2025 - 13:01
Noida News : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63- में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में उसकी पिटाई की गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Police Station Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद आगरा के रहने वाले पिंटू उम्र 35 वर्ष को उनके भाई मनीष ने नोएडा के सेक्टर 63 की स्थिति एक नशा मुक्ति केंद्र में रविवार को उपचार के लिए भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पिंटू की मौत हो गई। उसे सेक्टर 63 स्थित नशा मुक्ति केंद्र से मेरठ के लिए रेफर किया गया था। मेरठ से उसे एम्स दिल्ली भेजा गया। जहां पर उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मनीष ने इस मामले की सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को दी। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Sector 63 Noida News : उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चलेगा। वहीं मृतक के भाई मनीष का आरोप है कि उसके भाई की नशा मुक्ति केंद्र मे पिटाई की गई है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। उसने बताया कि उसका भाई जब रविवार को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था तो वह ठीक था। 2 दिन में ऐसी क्या परिस्थितियों बन गई कि उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई के अनुसार मंगलवार 10:30 बजे के करीब नशा मुक्ति केंद्र से उसे फोन आया और कहा गया कि उसके भाई की तबीयत खराब है। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचा तो उसने पाया कि उसकी भाई की मौत हो चुकी है। मनीष ने पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।