Noida News : रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के साथ मारपीट कर अज्ञात बदमाश ने बैग लूटा

Noida News : थाना सेक्टर 62 क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति ने रिटायर्ड आईएएस और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर उनका बैग लूट लिया। लूट करके भाग रहे बदमाश से एक राहगीर भिड़ गया, तथा उसने लूटा हुआ बैग उससे वापस ले लिया। इस घटना में राहगीर के साथ बदमाश ने मारपीट की। उसके कपड़े फट गए और चोट भी आई है। पीड़ित ने बीती रात को थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Police Station Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि श्रीमती शीला देवी उम्र 71 वर्ष पत्नी राकेश गुप्ता (रिटायर्ड आईएएस) ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इरोज अपार्टमेंट सरकारी आवास समिति सेक्टर 62 में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ 25 अगस्त को दिल्ली गई थी। वहां से मेट्रो ट्रेन पड़कर रात 9.40 के करीब वह नोएडा के सेक्टर 62 आए। वे लोग मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने श्रीमती शीला देवी को जोर से मारा। वह सड़क पर गिर पड़ी। वह बदमाश उनका बैग लूटकर भाग गया। उनके बैग में दो मोबाइल फोन, 1500 रूपए नगद, चेक बुक, मेट्रो कार्ड आदि था। उन्होंने बताया कि वह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सड़क पर गिरी अपनी पत्नी को उठाने लगे। इसी बीच भागते हुए बदमाश को एक राहगीर ने पकड़ लिया तथा उनका उससे वापस ले लिया। बदमाश भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।