Noida News : उड़ीसा से तस्करी करके गांजा लाने वाले तीन गिरफ्तार, 1.82 कुंतल गांजा बरामद
Noida News : थाना फेस- 2 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर फेस दो स्थित सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक आयशर टैंकर में भरकर तस्करी करके लाया हुआ 1.82 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं।
Police Station Phase 2 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस -2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास से बीती रात को अजय कुमार, नीरज तथा हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक एक आयशर टैंकर में भरकर के छुपा कर लाया जा रहा 1.82 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। ये लोग टैंकर के अंदर गांजा छुपाकर लाते हैं, ताकि किसी को पता ना चले। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है।

