Noida News : गर्भवती नव विवाहिता को पति ने खिलाया सल्फास, मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना ईकोटेक-3 में एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जबरन सल्फास खिला दिया, जिसकी वजह से वह काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कोमल नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 23 दिसंबर वर्ष 2023 को विपिन पुत्र करतार निवासी ग्राम सुनपुरा गांव के साथ हुई है। महिला के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति विपिन, ससुर करतार, सास सुमन, ननद करिश्मा उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि ये लोग 10 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। पीड़िता के अनुसार वह 6 माह की गर्भवती हुई, उसका आरोप है कि वह मायके मंे थी। 28 मई 2024 को उसके पेट में दर्द हुआ, तो उसने अपने पति को फोन करके कहा कि उसके पेट में दर्द है।