Noida News : बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने युवक के पैर की हड्डी तोड़ी, अन्य हादसों में दो की मौत, एक घायल

Jul 11, 2024 - 18:23
Noida News : बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने युवक के पैर की हड्डी तोड़ी, अन्य हादसों में दो की मौत, एक घायल

Noida News : नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार समेत अन्य वाहनों की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक युवक को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गई। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गायत्री मिश्रा नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार इस घटना में उसके भाई को गंभीर चोट लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी बीएमडब्ल्यू कार चालक की तलाश कर रही है।

इसके अलावा थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में एक बोलेरो कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि फिरोज खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई अफजल पुत्र अख्तर मूल निवासी जनपद मेरठ स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी मोड़ के पास से गुजर रहा था, तभी एक बोलेरो के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना उसे गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना रबूपूरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई स्कूटी पर सवार होकर अलीगढ़ से दिल्ली ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। पीड़ित के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात बोलेरो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सुनील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता बिंदा शर्मा 4 जुलाई को सेक्टर-11 के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए पहले नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। पीड़ित के अनुसार उपचार के दौरान उनके पिता की 9 जुलाई को मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बीती रात को पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।