Noida News : ऑटो चालक ने युवती की अस्मत लूटने का किया प्रयास
Noida News : थाना फेस -2 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ऑटो चालक ने उसकी बहन की अस्मत लूटने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि भट्ठा कॉलोनी भंगेल में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कर कराई है कि उसकी बड़ी बहन उसके साथ रहती है। वह 16 अगस्त को रात 10:30 बजे करीब सूरजपुर से भंगेल गांव स्थित अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा में बैठकर आ रही थी। ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर 88 के पास पहुंचकर कहा कि ऑटो में सीएनजी नहीं है। सीएनजी पंप से सीएनजी डलवा लेते हैं। फिर ऑटो ड्राइवर ऑटो रिक्शा को सेक्टर 88 से सुनसान जगह पर ले गया, और वहां पर ऑटो रिक्शा रोक दिया। वहां पर वह उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने लगा तथा उसके साथ गलत काम करने की इरादे से उसे पकड़ लिया। इसी बीच युवती ने शोर मचा दिया। वहां से गुजर रहे लोग ऑटो रिक्शा के पास पहुंच गए। पीड़ित का आरोप है कि ऑटो रिक्शा चालक उसकी बहन को धक्का देकर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती के अनुसार ऑटो चालक के पास किसी का फोन आया था, तो वह अपना नाम कुलदीप बता रहा था। युवती ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।