Noida News : जमीन दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार

Apr 10, 2024 - 12:53
Noida News : जमीन दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार
Symbolic Image
Noida news :  नोएडा  इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार चल एक बदमाश को आज थाना फेस -3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच आरोपियों के पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
Noida news :
 थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति गौरव शर्मा ने 6 दिसंबर वर्ष 2023 में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिलवाने के नाम पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धोखाधड़ी करके उसके साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में वांछित ऋषि पाल पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम सोरखा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक पूर्व में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।