Dadri News : युवक-युवती समेत चार ने की आत्महत्या, 3 की संदिग्ध मौत

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के मायचा गांव के जंगल में युवक-युवती का शव पुलिस को मिला है। पुलिस द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
Dadri News :
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा ने बताया कि रविवार को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि मायचा गांव के पास एक युवक-युवती का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की मृतका का नाम तमन्ना भाटी पुत्री सुदर भाटी उम्र 18 वर्ष निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर तथा मृतक का नाम रितिक कुमार पुत्र बबली कुमार निवासी गुलावठी जनपद बुलंदशहर उम्र 23 वर्ष है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों के परिवार के लोग दोनों के संबंध से परेशान थे। दोनों को एक दूसरे को अलग करना चाहते थे। इसी बीच युवक-युवती ने दादरी आकर कोई जहरीला पदार्थ खाया और आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि मृतक ऋतिक कुमार ने अपने घर वालों को मोबाइल को संदेश दिया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर के लिए भेजा गया है। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मौके पर आकर डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाले सोनू पुत्र कर्म सिंह सैनी उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले नेपाल सिंह पुत्र श्रीचंद्र उम्र 55 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उसकी उम्र 45 वर्ष है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले देवाशीष (51 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले सुशील उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।