Noida News : जनता को सस्ते दरों पर मिलेगा आटा, दाल व चावल, नेफेड की मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ

Dec 14, 2024 - 14:14
Dec 14, 2024 - 14:33
Noida News : जनता को सस्ते दरों पर मिलेगा आटा, दाल व चावल, नेफेड की मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ
नेफेड की मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ
Noida News : शहरवासियों को सस्ते दर पर आटा, दाल, चावल व अन्य वस्तुओं की बिक्री करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) ने आज सेक्टर-51 कम्युनिटी सेंटर से अपनी मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया। मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के लिए रवाना किया।

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड)ने महंगाई नियंत्रण के संदर्भ में डीडी आरडब्ल्यूए फैडरेशन गौतमबुद्धनगर के माध्यम से नोएडा में शहरवासियों को सस्ते दर पर आटा, दाल, चावल व अन्य वस्तुओं की बिक्री करने के लिए एक पहल की। सेक्टर-51 कम्युनिटी सेंटर से आज सस्ते आटा-दाल, व चावल की गाड़ियां नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डीडीआरडब्लूए फैडरेशन और आरडब्ल्यूए सेक्टर-51 के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में डीडी आरडब्ल्यूए  अध्यक्ष एनपी सिंह, एमएसएमई अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, विजय रतूड़़ी, राजीव कुमार, अनिल प्रकाश रन्होत्रा, एके सरीन, अरविंद शर्मा, गणेश जाटव, गिरिजा सिंह, अनिता सिंह, अंजली सचदेवा, एमपी सिंह, ललित चौहान, पुनीत शुक्ला, राजेश कुमार सहाय, सुनीता जेटली, उमेश त्यागी, सुनील वाधवा, विजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।