Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में रहने वाले एक 32 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक की पत्नी मौके से फरार है। पुलिस को शक है की उक्त घटना में मृतक की पत्नी और उसके साथियों का हाथ है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा गांव में रहने वाले बनी सिंह (32 वर्ष) मूल निवासी जनपद बुलंदशहर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि विशाल अपनी पत्नी ममता के साथ यहां पर रहता था। मकान मालिक के अनुसार एक हफ्ते पूर्व दोनों यहां पर रहने आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ममता मौके से फरार है। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि विशाल की हत्या उसकी पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमे लगाकर घटना की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के मिलने के बाद ही इस मामले की असलियत सामने आएगी।