Noida News : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग के दो महिला समेत पांच  गिरफ्तार

Dec 14, 2024 - 12:11
Noida News : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग के दो महिला समेत पांच  गिरफ्तार
Honey Trap
Noida News : थाना फेस-दो पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लूटपाट और अवैध वसूली करता है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों की गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन और 70 हजार रुपए नगद बरामद किया है। इन लोगों ने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की बात स्वीकार की है।
Noida News :
 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस को सूचना मिली कि ककराला क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसता है, तथा उनके साथ मारपीट कर उनसे मोटी रकम वसूल लेता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज लालू, अंकित, ललित, अंजलि और सोनिया नामक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 70 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान की गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते हैं। जब व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता है तो उसकी वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट कर विभिन्न प्रकार से उसका उत्पीड़न करके रकम वसूल लेते हैं।