Greater Noida News : जहर खाकर युवती ने किया आत्महत्या, विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत

Nov 25, 2024 - 12:32
Greater Noida News : जहर खाकर युवती ने किया आत्महत्या, विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के छोटी मिलक गांव में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका मूल रूप से जनपद बलिया के बेल्थरा गांव की रहने वाली थी। वह ग्रेटर नोएडा में स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में कार्य करती थी।
Greater Noida News :
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमृता पुत्री अखिलेश उम्र 21 वर्ष मूल निवासी बेल्थरा जनपद बलिया ग्रेटर नोएडा के छोटी मिलक गांव में किराए पर मकान लेकर रहती थी। वह ग्रेटर नोएडा स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में कार्य करती थी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को अमृता ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, रविवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और मृतका के परिजनों से आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। वहीं मृतका के दोस्तों का कहना है कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग में असफल होने के चलते उसने आत्महत्या किया है।
 वही नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अवधेश कुमार श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष जो कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में रहते थे उनकी बीती रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले रमाकांत पुत्र हरि नारायण उम्र 41 वर्ष की संदिग्ध  अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले रवि कुमार पुत्र शिवनाथ  उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।