Greater Noida News : महिला राष्ट्रीय  बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू

Mar 22, 2025 - 12:06
Greater Noida News : महिला राष्ट्रीय  बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू
Greater Noida News : शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में शुक्रवार को 8वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस आठ दिवसीय चैंपियनशिप में तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट पीटी उषा, बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बिजेंद्र सिंह, ओलंपिक बॉक्सर मनोज कुमार, विकास यादव, जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता निखत जरीन, एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता एल सरिता देवी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह आदि मौजूद रहे। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 21 से 28 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्त प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। हुई है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को 19 से 40 वर्ष आयु तक के भार वर्ग में 45-48, 48-51, 51-54, 54-57, 57-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 और 80 से अधिक आयु वर्ष में मुक्केबाज स्वर्ण पदक के लिए एक दूसरे को पंच लगाए। इसमें पुलिस बल, सेना व रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोजिंग बोर्ड के बॉक्सरों ने भी हिस्सा लिया है। बता दें कि 20 मार्च हुए लकी ड्रॉ के माध्यम से बॉक्सरों का चयन किया गया।
Greater Noida News :
उद्घाटन समारेाह में पहुंचे बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बिजेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महिला खिलाड़ियों को पंच लगाते हुए देकर काफी खुशी हो रही है। केंद्र सरकार की ओर से भी मुक्केबाजों को आगे बढ़ाने के लिए काफी मदद की जा रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब भारतीय मुक्केबाज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक स्वर्ण पदक जीतेंगी।