Noida News : नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईएमए भवन में शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर से छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की राज्य अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने किया।
Noida News :
इसमे लगभग 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें से 170 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सहयोगी संस्था एईपीसी अध्यक्ष ललित ठकराल, जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल फेलिक्स अस्पताल से डॉ. डीके गुप्ता, एनएईसी नोएडा डॉ. वी के सिंह, संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन और रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण कराने से सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। यह टीका नौ वर्ष से 26 वर्ष तक की लड़कियों को लगाया जाता है। यह टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है। इस छात्राओं को मौके पर पोषक आहार किट और सेनेटरी पैड वितरित किए गए।