Noida News : निवेश के नाम पर सवा तीन करोड़ रुपए की ठगी में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

Jun 25, 2025 - 23:52
Noida News : निवेश के नाम पर सवा तीन करोड़ रुपए की ठगी में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार
निवेश के नाम पर सवा तीन करोड़ रुपए की ठगी में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

Noida News : नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने निवेश के नाम पर कई गुना मुनाफा होने का झांसा देकर कारोबारी के साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। विवेचना में दोनों आरोपियों का नाम सामने आया था। 

Cyber Crime Noida News : एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम मनीषा सिंह ने बताया कि 12 जून को सेक्टर-27 निवासी एक व्यक्ति साइबर थाने पहुंचा और खुद के साथ निवेश के नाम पर तीन करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत दी। निवेश पर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगों ने विभिन्न खातों में उससे रकम ट्रांसफर करा ली थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय की अगुवाई में टीम ने जब जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि हाथरस के सासनी निवासी दो युवकों के खाते में ठगी की कुछ रकम गई है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरु किया। मुखबिर से मिली सूचना पर बुधवार को दोनों को यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय सुमित शर्मा और 22 वर्षीय आकाश शर्मा के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते ही ठगी की 43 लाख रुपये की रकम को फ्रीज करा दिया था। 25 लाख रुपये पीड़ित के मूल खाते में वापस पहुंच जाए इसके लिए भी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने संबंधित बैंक के अधिकारियों को मेल किया है। आरोपियों के जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई, पुलिस ने जब उन खातों को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक किया तो इसपर दो शिकायतें यूपी और चेन्नई में दर्ज हुई मिली। पूछताछ में आरोपी सुमित शर्मा ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और ठगी के 22 लाख रुपये प्राप्त किए। सुमित शर्मा के खाते पर एक एनसीआर चेन्नई में दर्ज है। ठगी में सुमित की मदद उसके दोस्त आकाश शर्मा ने की। सुमित के खाते को आकाश ने ऑपरेट किया और नेपाल जाकर खाते में प्राप्त की गई,यहीं से रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया। कुछ ही रकम आकाश ट्रांसफर कर पाया था, इसी दौरान खाता पुलिस ने फ्रीज करा दिया गया।

 आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल, एक सिम व पैन कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। आशंका में मोबाइल में ठगी संबंधी कई साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस को पूछताछ के बाद आरोपियों के कई अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली है। सभी ठगी की रकम को खातों में मंगाने का काम करते हैं।