Noida News : बैंक कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित कैलाश धाम सोसायटी में रहने वाले एक बैंक ऑफिसर के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सपन कुमार चटर्जी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-50 स्थित कैलाश धाम सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार दो सितंबर को वह तथा उनकी पत्नी ऑफिस गए हुए थे।
जब वे लोग शाम 6 बजे घर लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखा लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।